

जालंधर : सरदार@150 के तहत माई भारत जालंधर, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एकता मार्च निकाला जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्रीमती अमनिंदर कौर बराड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।एकता मार्च 21 नवंबर 2025 को ए.पी.जे. इंस्टीट्यूट से शुरू होकर नगर निगम कार्यालय, जालंधर में समाप्त होगा। इस मार्च का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर उनके द्वारा देश की एकता और अखंडता में दिए गए अमूल्य योगदान को याद करना है।मीडिया को संबोधित करते हुए अमनिंदर कौर बराड़ ने जोर देकर कहा कि एकता मार्च देश की एकता, भाईचारा और सामूहिक जिम्मेदारी के संदेश को, विशेष तौर से देश के युवाओं में मजबूत करने का प्रयास है। उन्होंने छात्रों और युवाओं से बड़ी संख्या में इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रोग्राम दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा नशा मुक्त और आत्म-निर्भर भारत की शपथ ली जाएगी, जिससे नशा मुक्त तथा स्वावलंबी भारत के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई जाएगी। समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और विरासत से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा प्रेरणादायक संदेश भी प्रस्तुत किए जाएंगे।जिला प्रशासन और माई भारत जालंधर की ओर से जालंधर के नागरिकों, विशेषकर युवाओं से एकता मार्च में शामिल होकर इसे प्रभावशाली और सार्थक बनाने में योगदान देने की अपील की गई है।
