जालंधर : वार्ड 85 में चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है। प्रत्याशियों ने हर वोटर से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अंकित कालिया व उनके पति अनमोल कालिया ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान लोगों ने सबका भव्य स्वागत किया। सभी वोटरों ने एक मत में कहा कि हमने अपने वार्ड को सबसे स्वच्छ और सुविधा संपन्न वार्ड बनाना है अंकित कालिया ने कहा कि उनके पति ने सदैव विकास को तवज्जो दी है और मैं भी उनके असूलों का पालन करते हुए सिर्फ और सिर्फ विकास पर फोकस करूंगी। अनमोल कालिया ने कहा कि उनका एक ही मकसद है जालंधर के सभी 85 वाडों में से सबसे अच्छा और सुविधासंपन्न बनाना। इसके लिए उन्हें केवल और केवल वार्डवासियों की बोट की जरूरत है।







