

जालंधर : जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की उप निदेशक नीलम महे ने बताया कि जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 4 अगस्त को जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो दफ्तर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।उप निदेशक ने आगे बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप के दौरान, जालंधर स्थित आईटीआई (महिला), सीएनसी मशीन इंस्ट्रक्टर/डिजिटल फोटोग्राफर इंस्ट्रक्टर/मल्टीमीडिया एनिमेशन एवं स्पेशल इफेक्ट्स इंस्ट्रक्टर/इलेक्ट्रीशियन इंस्ट्रक्टर/कॉस्मेटोलॉजी इंस्ट्रक्टर/एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, थ्रीडी प्रिंटिंग इंस्ट्रक्टर/स्विंग टेक्नोलॉजी इंस्ट्रक्टर के 7 पदों के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सरकार द्वारा आयु एवं शैक्षणिक योग्यता निर्धारित शर्तों अनुसार चुनाव किया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा, रहमत वेंचर बैकएंड ऑफिस एग्जीक्यूटिव और सेल्स ऑफिसर के 20 पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए चयन किया जाना है ,जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक और आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। इसी प्रकार, स्विगी 20 पुरुष डिलीवरी बॉय का चयन करेगा, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 12वीं या उससे अधिक होगी।उन्होंने जिले के युवाओं से प्लेसमेंट कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि अधिक जानकारी के लिए वे मोबाइल नंबर 90569-20100 पर संपर्क कर सकते है।








