

जालंधर : मुस्लिम समाज की ओर से बीते दिन कमिशनर दफ्तर के बाहर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद धरने पर बैठे मुस्लिम समुदाय के लोगों के पास से एक्टिवा सवार व्यक्ति ने जय श्री राम के नारे लगाए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई की गई।जिसको लेकर आज श्री राम चौक पर हिंदू नेताओं द्वारा धरना लगाया गया। वहीं इस मामले को लेकर आयूब खान और नमीन खान की ओर से प्रैस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन धरने के दौरान एक्टिवा सवार व्यक्ति नारे लगाता हुआ कुछ दूरी पर गया। आरोप है कि मुस्लिम भाईचारे को लेकर अपशब्द कहे गए। हालांकि उनके समुदाय द्वारा किसी ने मारपीट नहीं की है।उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति योगेश के खिलाफ वह पुलिस को जांच को लेकर शिकायत वह देने जा रहे है। उक्त व्यक्ति किन लोगों के संपर्क में था, यह जांच का विषय है। आरोप है कि योगेश द्वारा दो समुदाय को भड़काने की कोशिश की गई। उक्त व्यक्ति के किस सगंठन के साथ संबंध है, वह इस मामले को लेकर जांच के लिए उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द शिकायत दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ सिख भाईचारा, वाल्मीकि भाईचार सहित अन्य समुदाय को लेकर संपर्क में है और इस मामले को लेकर लगातार फोन कर पूछ रहे है।लेकिन वह पंजाब में किसी तरह का माहौल खराब करना नहीं चाहते। आयूब खान का आरोप है कि भाजपा द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा वह अमन पसंद समुदाय के लोग है और वह प्यार से सभी भाईचारे के साथ रहना पसंद करते है। आरोप है कि देश में चुनावों के दौरान भाजपा का प्रोपगैंडा होता है कि भाईचारे की सांझ को तोड़ने की कोशिश होती है। पंजाब में चाहे दिवाली, दशहरा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, ईद को सभी भाईचारा प्रेम प्यार से मनाता है। आरोप है कि उस दौरान इन लोगों को याद क्यों नहीं आता कि हमारा समुदाय माहौल खराब कर रहा है। उन्होंने कहाकि डीसी दफ्तर के बाहर सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद थे। आयूब ने आरोप लगाए है कि धरने के दवाब में आकर उनके खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया










