

जालन्धर : आए दिन चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि महानगर का कोई भी मोहल्ला हो या गालियां सेफ नहीं है आए दिन कोई ना कोई इलाका से चोरी की वारदात सामने आ ही जाती है ऐसे ही आज थाना क्षेत्र तीन के अंतर्गत पड़ते ढन मोहल्ला धीर वाली गली का सामने आया है जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता सतीश धीर ने कहा कि इस गली में काफी समय से एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और रोजाना मंदिर में काम करने वाले लोग मंदिर के निर्माण को जल्द खत्म करने में लगे हुए हैं रोजाना की तरफ एक मजदूर कर्मचारी ने मंदिर की गली में सुबह अपना स्प्लेंडर मोटरसाइकल लगा कर काम करने के लिए मंदिर में गए तो जब वह दोपहर का खाना खा कर मंदिर से बाहर निकला तो देख की मंदिर के बाहर व्यक्ति का मोटरसाइकल स्प्लेंडर भी दिखा सभी उसने मंदिर के सामने दुकान के सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एक युवक पैदल गली में जा रहा है और कुछ की मिनटों में युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकल लेकर रफूचकर हो जाता है
आप को बता दें कि यह सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो चुकी है यह सभी जानकारी कंट्रोल रूम की तरफ से मौक पर पहुंची पुलिस कर्मचारियों की तरफ से थाना तीन में दे दी गई है जल्द ही मामला दर्ज कर थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल की तरफ से आरोपी को पकड़ स्प्लेंडर मोटरसाइकल बरामद कर गरीब व्यक्ति को सौंपा जाएगा और स्प्लेंडर मोटरसाइकल युवक आरोपी पुलिस की तरफ से सलाखों के पीछे होगा










