


जालंधर : हरविंदर सिंह विर्क, पी.पी.एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर देहाती के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मुकेश कुमार, पी.पी.एस., पुलिस कप्तान (स्थानीय) जालंधर देहाती तथा ओंकार सिंह बराड़, उप-पुलिस कप्तान सब-डिवीजन नकोदर की अगुवाई में इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह, मुख्य अधिकारी थाना नूरमहल की पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वाले दो व्यक्तियों को काबू कर 20 गट्टू चाइना डोर बरामद करने में सफलता हासिल की गई। जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर देहाती ने बताया कि दिनांक 02-01-2026 को एएसआई जसपाल सहित पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के दौरान, चाइना डोर संबंधी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त होने पर चीमा कलां चौक नूरमहल पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान कार नंबर PB-07-CK-5264, मारका स्विफ्ट को रोककर वाहन में सवार वरुण पुत्र विनोद कुमार निवासी बसी वजीद, थाना हरियाणा, जिला होशियारपुर तथा नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी बसी वजीद, थाना हरियाणा, जिला होशियारपुर के कब्जे से चाइना डोर बरामद की गई। आरोपियों को काबू कर उनकी गाड़ी में रखे प्लास्टिक बोरे से 20 गट्टू चाइना डोर बरामद होने पर माननीय अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जालंधर के आदेशों (चाइना डोर की बिक्री, भंडारण व उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध) की उल्लंघना करने के आरोप में मुकदमा नंबर 01 दिनांक 02-01-2026 धारा 223 BNS, थाना नूरमहल में दर्ज कर प्रारंभिक जांच अमल में लाई गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर देहाती ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि चाइना डोर का उपयोग मानव जीवन, पक्षियों एवं पशुओं के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। चाइना डोर की बिक्री, खरीद, भंडारण या उपयोग कानूनी अपराध है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लागू है। किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रतिबंध की उल्लंघना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से अपील है कि कानून का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं तथा किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना को दें।






