जालंधर ( एस के वर्मा ): रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे के करीब कुछ युवक हुलड़बाजी कर रहे थे, युवक की कार तेज रफ्तार होने के कारण फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर बैठे लोगों पर गाड़ी चढ़ गई। जिसमें एक छोटी बच्ची बुरी तरह से घायल हुई है। जिसका इलाज जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है मौके पर संबंधित थाने की पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और सी सी टीवी फुटेज खग्ली जा रही है।







