- न्यू ईयर पर हुल्लड़-बाजी और लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने पर सिटी पुलिस में फ्री मसाज 2 दिन या 1 रात के लिए मिल सकती है।
- यदि आप शराब पीकर पकड़े गए तो 2 दिन और 2 रात फ्री थान में में रहने का प्रबंध किया गया है।
- रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस नज़र रखेगी। इस दौरान संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग भी साथ में की जाएगी। रैश ड्राइविंग
- करने वालों को पकड़कर पुलिस थाना सदर में लाएगी।
- यदि आप पार्टी के दौरान किसी के साथ छेड़छाड़ करते पाए गए तो पंजाब पुलिस छेड़खाड़ के मामले में बख्शेगी नहीं।
- अगर आपके नए साल के जश्न को खराब करने की कोशिश करता है तो आप 112 और 181 पर कॉल करके शिकायत दे सकते है।







