

जालंधर : कमिशनरेट पुलिस ने “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत नशीले पदार्थों से संबंधित गतिविधियों पर नकेल कसने और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से महानगर के 32 हॉटस्पॉटों पर एक विशेष ‘कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन’ (CASO) चलाया। पुलिस कमिश्नर, धनप्रीत कौर ने स्वयं बलटन पार्क पहुंचकर इस कार्रवाई की मौके पर समीक्षा की। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर बताया कि लोगों से मिली शिकायतों और विभिन्न जांचों के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर कुल 32 स्थानों को टारगेट किया गया।
इन हॉटस्पॉटों में बलटन पार्क, धनकिया मोहल्ला, आबादपुरा, भार्गो कैंप, मंगू बस्ती और अन्य इलाके शामिल हैं, जहाँ नशे से जुड़ी गतिविधियों का संदेह था।इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए लगभग 300 पुलिस अधिकारियों की टीमें तैनात की गईं। प्रत्येक हॉटस्पॉट पर CASO ऑपरेशन का नेतृत्व गेज़ेटेड रैंक (GO-Rank) के अधिकारियों द्वारा किया गया। ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, वाहनों की चेकिंग और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई।
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि आज के ऑपरेशन के दौरान अब तक NDPS Act के तहत कुल 11 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। अन्य बरामदगियों और शेष कानूनी कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी उन्होंने कहा कि इस CASO का मुख्य मकसद अपराधी तत्वों पर निगरानी रखना, नशा-संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाना और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जालंधर पुलिस आगे भी इसी तरह के संगठित और प्रभावशाली सर्च ऑपरेशन जारी रखेगी। इस मौक पर पुलिस कमिश्नर घनप्रीत कौर के साथ डीसीपी संदीप शर्मा,डीसीपी नरेश डोगरा, एडीसीपी आकर्षि जैन, एसीपी नॉर्थ संजय कुमार थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल व अन्य पुलिस पार्टी कर्मचारी उपस्थित रहे
