अमृतसरः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अमृतसर के दौरे पर पंजाब आए हैं। इस दौरान वह पहले श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इसके साथ ही उन्होंने गुरु रामदास लंगर हॉल में अपने परिवार सहित गुरु का लंगर भी ग्रहण किया बाद उपराष्ट्रपति मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक होंगे। इसके बाद शहीद स्थली जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन करेंगे। फिर श्री दुर्गयाना मंदिर जाएंगे।







