









दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना शुरू की है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्यारी दीदी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में आती है तो पार्टी हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. शिवकुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी की पहली कैबिनेट मीटिंग में इस योजना को मंजूरी दी जाएगी. इसी तरह की योजना सफल रूप से कर्नाटक में भी चल रही है.