जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वोटर सूची की विशेष सरसरी सुधाई के दौरान जिले में 27152 नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वोटर सूची की विशेष सरसरी सुधाई योग्यता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर भारतीय चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम के अधीन 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 आम जनता के दावे और एतराज प्राप्त किए गए थे।उन्होंने आगे बताया कि शोध के दौरान प्राप्त दावों और एतराज के संबंध में 6, 6ए, 7, 8 का निपटारा सभी चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों द्वारा निर्धारित तिथि 26 दिसंबर, 2022 तक कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि फार्म के निपटारे संबंधी प्राप्त स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार नए मतों के लिए 29835 फार्म-6 नई वोट बनाने के लिए प्राप्त हुए, जिनमें से 27152 फार्म मंजूर एवं 2189 फार्म ना मंजूर किए गए। इसी प्रकार मतदान के संबंध में 77247 फार्म-7 प्राप्त हुए, जिनमें से 71696 फार्म मंजूर एवं 5497 फार्म ना मंजूर किए गए।इसके इलावा वोटर विवरण में संशोधन/आवास परिवर्तन/असंशोधित डुप्लीकेट वोटर कार्ड जारी करने/दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित करने हेतु 22265 फार्म-8 प्राप्त हुए, जिनमें से 19953 फार्म मंजूर एवं 2312 फार्म ना मंजूर किए गए। उन्होंने आगे बताया कि संशोधन के दौरान नए वोट बनाने के लिए प्राप्त कुल 443 फार्म प्रक्रियाधीन है, जिन्हें 01 जनवरी, 2023 को आवेदक के 18 वर्ष पूरे होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी द्वारा मंजूर किया जाएगा।